Thursday, May 22, 2014

****जीने का अंदाज *****

जीने का अंदाज यारों,अब हमें भी आ गया हैं,
किसी ने बडे मज़े से,गम का जाम पिला गया हैं .......
यादों के मयखाने में,छलकती दर्द की सुराही ,
हर घूंट धीरे-धीरे,ज़ख्मों पे मरहम लगा गया हैं...........
बेवफ़ाई के किस्से,हमने भी सुने थे बहुत ,
दिल के टुकडे समेटने का,हुनर हमें भी आ गया हैं ...............

Tuesday, May 13, 2014

****आँखों से आँखों की ज़ुबान पढ़ना****

रात का जगना, दिन का सोना,
उसकी झलक के संग ख़्वाबोँ को संजोना
उसके संग रूठना, फिर मनाना, मान जाना और फिर रूठ जाना ।......

आँखों से आँखों की ज़ुबान पढ़ना
बिन बोले सब कुछ कह जाना
करना दुआ ख़ुदा से हर वक़्त और दुआओँ में बस उसे ही मांगना ।........

उसे दिल में बसाना और फिर उसी के दिल में ख़ुशी से बस जाना
उससे दूर दूर भागना फिर शर्माकर उसी की बाहोँ में समा जाना ।...........


छू के उसके होठोँ को आहिस्ता आहिस्ता कमल सा खिल जाना
कहीं इश्क़ तो कहीं आशिक है प्यार
कहीं ख़ुदा कहीं ख़ुदा का दिया हुआ यह नज़राना...........

Friday, May 2, 2014

****वक़्त के हाथों ***

ग़ज़ल की महफ़िल लगाओ बड़ी उदास ये रात है
आँखों से दरिया बेह निकला कैसी ये बरसात है....

कहो मोहब्बत से आज छेड़े कोई फ़साना कोई कहानी
बहुत अँधेरी, बहुत मायूस, बहुत लम्बी ये रात है..........

वक़्त के हाथों यहाँ क्या-क्या ख़ज़ाने लूट गए
एक तेरा ग़म ही तो बस अब हमारे साथ है..........

कहाँ वो तन्हाई दिन-रात की और अब ये आलम है
तेरे ख्याल ही तेरे क़रीब होने की सौगात है..........

शायर-ए-फितरत हूँ अब होश में कैसे रहूँ
वरक़ वरक़ में लफ्ज़-ए-ग़म की सजी हुई बारात है.........

ऐ काश सुननेवालों के सीने में दिल होता मीना
हकीकत होती है अशआर में समझो तो कोई बात है..............

Saturday, April 26, 2014

*****ग़म-ए-हयात*****

ग़म-ए-हयात का झगड़ा मिटा रहा है कोई
चले आओ के दुनिया से जा रहा है कोई......

कोई अज़ल से कह दो, रुक जाये दो घड़ी
सुना है आने का वादा निभा रहा है कोई............

वो इस नाज़ से बैठे हैं लाश के पास
जैसे रूठे हुए को मना रहा है कोई......................

पलट कर न आ जाये फ़िर सांस नब्ज़ों में
इतने हसीन हाथो से मय्यत सजा रहा है कोई.............

Friday, April 18, 2014

****मुहब्बत का महीना****

देखिये फूलों को जीना आ गया
फिर मुहब्बत का महीना आ गया...

कब तलक आखिर बचेंगे आप भी
शरबती आंखों से पीना आ गया ...

कितना मुश्किल था जुदाई का सफ़र
सामबे उनका सफीना आ गया ......

अब न टूटेंगे वफ़ा के सिलसिले
बेवफाई को पसीना आ गया ....

हर बरस की हाय बेबस दूरियाँ
चाँदनी को होंठ सीना आ गया...........

****चाहत का भरम ****

एक हम ही नहीं फिरते हैं लिए किस्सा-ए-गम
उन के खामोश लबों पर भी फसाने से मिले......

कैसे माने के उन्हें भूल गया तू ऐ
 दिल 
उन के खत आज हमें तेरे सिरहाने से मिले.........

दाग दुनिया ने दिए जख़्म ज़माने से मिले
हम को तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले.....

हम तरसते ही तरसते ही तरसते ही रहे
वो फलाने से फलाने से फलाने से मिले.........

ख़ुद से मिल जाते तो
चाहत का भरम रह जाता
क्या मिले आप जो लोगों के मिलाने से मिले.................

Thursday, April 17, 2014

****ख्वाबीदा ज़िंदगी****

अशार मेरे यूं तो ज़माने के लिए हैं
कुछ शेर फ़क़त उनको सुनाने के लिए हैं...

अब ये भी नहीं ठीक की हर दर्द मिटा देंकुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं....

आँखों में जो भर लोगे तो काँटों से चुभेंगेये ख्व़ाब तो पलकों पे सजाने के लिए हैं....

सोचो तो बडी चीज़ है तहज़ीब बदन की
वरना तो बदन आग बुझाने के लिए हैं........


ये इल्म का सौदा ये रिसाले ये किताबेंइक शख्स की यादों को भुलाने के लिए हैं............

**** टूट के आना दिल का***

अच्छी सूरत पे ग़ज़ब टूट के आना दिल का
याद आता है हमें हाय! ज़माना दिल का 

तुम भी मुँह चूम लो बेसाख़ता प्यार आ जाए 
मैं सुनाऊँ जो कभी दिल से फ़साना दिल का

पूरी मेंहदी भी लगानी नहीं आती अब तक
क्योंकर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का

इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह 
होश आता है तो आता है सताना दिल का

मेरी आग़ोश से क्या ही वो तड़प कर निकले
उनका जाना था इलाही के ये जाना दिल का

दे ख़ुदा और जगह सीना-ओ-पहलू के सिवा
के बुरे वक़्त में होजाए ठिकाना दिल का

उंगलियाँ तार-ए-गरीबाँ में उलझ जाती हैं
सख़्त दुश्वार है हाथों से दबाना दिल का

बेदिली का जो कहा हाल तो फ़रमाते हैं
कर लिया तूने कहीं और ठिकाना दिल का


छोड़ कर उसको तेरी बज़्म से क्योंकर जाऊँ
एक जनाज़े का उठाना है उठाना दिल का

निगहा-ए-यार ने की ख़ाना ख़राबी ऎसी
न ठिकाना है जिगर का न ठिकाना दिल का

बाद मुद्दत के ये ऎ दाग़ समझ में आया
वही दाना है कहा जिसने न माना दिल का......

Thursday, April 25, 2013

बहुत खूबसूरत वहम है मेरा,
कहीं कोई है जो सिर्फ मेरा है.........

सुकून......

सुकून किसे नहीं चाहिये भला इस जहान में
चाहतें हैं कि बस आराम करने ही नहीं देती