देखिये फूलों को जीना आ गया
फिर मुहब्बत का महीना आ गया...
फिर मुहब्बत का महीना आ गया...
कब तलक आखिर बचेंगे आप भी
शरबती आंखों से पीना आ गया ...
शरबती आंखों से पीना आ गया ...
कितना मुश्किल था जुदाई का सफ़र
सामबे उनका सफीना आ गया ......
सामबे उनका सफीना आ गया ......
अब न टूटेंगे वफ़ा के सिलसिले
बेवफाई को पसीना आ गया ....
बेवफाई को पसीना आ गया ....
हर बरस की हाय बेबस दूरियाँ
चाँदनी को होंठ सीना आ गया...........
चाँदनी को होंठ सीना आ गया...........
No comments:
Post a Comment