Apne Daman Ko Zara Baccha Ke Rakhiyega,
Sard Aahon Se Bhi Hum AAG Laga Deten Hai........
हमसे पूछो मोहब्बत किस पाक अहसास का नाम है,
जो छलके और छलकाए दीवानों को, ये वो बेमिसाल जाम है ।
सुबह के वक्त की लाली है ये,
और कभी न ढलने वाली हसीन शाम है
Friday, January 18, 2013
तेरे एक दीदार के लिए तरसे हम रात भर
कियूं तूने दिल से मुस्कुराया मुझे देख कर ...........
चारो तरफ एक ताजगी सी है दिलबर
बहुत दिन नहीं मुस्कुराया साथ में मिलकर...............
No comments:
Post a Comment